हजारीबाग, जून 21 -- हजारीबाग। कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ एवं संघर्षशील नेता कामरेड रामनरेश कुमार का गुरुवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया। शुक्रवार को उनके पैतृक गांव नगवां पंचायत सदर प्रखंड से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। नगवां स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार पूर्ण सम्मान के साथ किया गया। पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर लाल झंडा ओढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। अंतिम यात्रा के दौरान उन्होंने अर्थी को कांधा भी दिया। मौके पर सीपीआई राज्य सचिव कामरेड महेंद्र पाठक, कामरेड कृष्ण कुमार, कामरेड शंभू कुमार, कामरेड महेंद्र राम, कामरेड निजाम अंसारी, कामरेड मजीद अंसारी, कामरेड इम्तियाज अंसारी, कामरेड अनिरुद्ध प्रसाद, नेमन यादव, सुदेशी पासवान, अनंत कुमार आर्या, अर्जुन मेहता, नगवां मु...