हरिद्वार, नवम्बर 22 -- उत्तराखंड संस्कृत अकाद‌मी की ओर से आयोजित जनपदस्तरीय वरिष्ठ वर्ग की संस्कृत छात्र प्रतियोगिता के समूहगान स्पर्धा में प्रथम स्थान आचार्यकुलम् पतंजलि योगपीठ, द्वितीय स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल और तृतीय स्थान जयभारत साधु सं. म.वि. हरिद्वार ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता की समूहनृत्य स्पर्धा में प्रथम आर्य कन्या पाठशाला इ.का. रुड़की, द्वितीय- आचार्यकुलम् पतञ्जलि योगपीठ और तृतीय श्री राम विद्यापीठ श्यामपुर रहे। वहीं, संस्कृत नाटक स्पर्धा में प्रथम श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, द्वितीय श्रीजगद्देव सिंह सं.म.वि. सप्तऋषि हरिद्वार और तृतीय पी.एम.श्री. रा.बा.इ.का. भौरी रुड़की रहा। संस्कृत वाव-विवाद स्पर्धा में प्रथम गुरुकुल कांगड़ी वि.वि. हरिद्वार, द्वितीय श्रीजगद्देव सिंह सं.म.वि. सप्तऋषि हरिद्वार और तृतीय- बी.डी.इ.का...