मैनपुरी, नवम्बर 29 -- ब्लॉक सभागार में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें वरिष्ठ लेखाकार रावेंद्र सिंह सहित ब्लॉक के तीन कर्मचारियों के सेवानिवृत होने पर विदाई दी गई। इस दौरान सेवानिवृत्त 60 कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नीरज यादव ने कर्मचारियों के सेवाकाल की सराहना की। उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले वरिष्ठ लेखाकार रावेंद्र सिंह, तकनीकी सहायक हरी सिंह, चौकीदार ज्ञानवीर सिंह के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि इन लोगों ने समर्पण व अनुशासन के साथ कार्य किया है, इनकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। वहीं बीडीओ राजेश मिश्रा ने सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों की प्रशंसा की और स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एडीओ उमाकांत यादव, विनीत यादव, दीपक चौधरी, अमनेंद्र सिंह, कौशलेंद्र सिंह, य...