बागपत, मई 6 -- नगर पालिका परिषद बागपत में वरिष्ठ लिपिक पर सरकारी नौकरी करते हुए संस्थागत एलएलबी करने के आरोप पर डीएम ने जांच बैठा दी है। जिले के डौला गांव निवासी राजसिंह की शिकायत पर यह जांच शुरु की गई है। जिसके बाद अब जांच रिपोर्ट बाबू या वकील का किरदार तय करेगी। नगर पालिका परिषद बागपत के महेश शर्मा के खिलाफ डौला गांव निवासी ने डीएम शिकायत की थी। शिकायत में डीएम को अवगत कराया गया था कि महेश शर्मा जो नगर पालिका में वरिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने सरकारी नौकरी के दौरान रेगुलर एलएलबी की पढ़ाई की है। जबकि सरकारी नौकरी करते हुए ऐसा संभव नहीं है। इसके अलावा शिकायतकर्ता ने वरिष्ठ लिपिक की नियुक्ति पर भी सवाल उठाया है। जिसमें आरोप है कि महेश शर्मा नगर पालिका बागपत में सफाई नायक के पद पर कार्यरत थे। ऐसे में वरिष्ठ लिपिक पद पर उनकी तैनाती ...