देहरादून, नवम्बर 5 -- फोटो... उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच की ओर से घर पहुंचकर किया गया सम्मान देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच की ओर से राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती के अवसर पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारियों का घर घर जाकर राज्य आंदोलनकारी गौरव सम्मान से नवाजा। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने बताया कि बुधवार को बलबीर रोड निवासी शिवानंद चमोली ,पिताम्बरी देवी पत्नी दीवान सिंह रावत निवासी 5/2 तेग बहादुर रोड देहरादून, भाऊवाला निवासी शंकर चन्द रमोला, मांडूवाला निवासी शान्ति खत्री को गौरव सैनानी सम्मान से सम्मानित किया गया। बताया कि राज्य आंदोलनकारी किसी बीमारी, उम्र दराज व कमजोरी के चलते कहीं भी सक्रिय नहीं हो पा रहे थे। ऐसे में गौरव सैनानी सम्मान से सम्मानित करने की शुरुआत की गई थी। ...