मुंगेर, अक्टूबर 30 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपनी सशक्त भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ राजद नेता नरेश सिंह यादव का मंगलवार को मुंगेर सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में हृदय गति रुकने से असामयिक निधन हो गया। उनके निधन से मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडल में शोक की लहर फैल गई है। ज्ञात हो कि, वर्ष- 1974 के जेपी छात्र आंदोलन से उभरे नरेश सिंह यादव पूर्व में भागलपुर विश्वविद्यालय के निर्वाचित अध्यक्ष, राजद के प्रदेश महासचिव, राज्यपरिषद सदस्य तथा मुंगेर जिला साक्षरता मिशन के जिला सचिव रहे थे। मुंगेर में विश्वविद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए उनके संघर्ष को सदैव याद किया जाएगा। उनके निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, नरेश सिंह यादव ...