देहरादून, जून 20 -- उत्तराखंड के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं निर्देशक लक्ष्मी नारायण को शुक्रवार को न्यू रोड स्थित कार्यालय में कांग्रेसियों ने सम्मानित किया। उन्हें ये सम्मान मैजिक बुक आफ रिकार्ड फाउंडेशन फरीदाबाद की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि दिए जाने पर दिया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि प्रदेश के वरिष्ठ रंगकर्मी व निर्देशक लक्ष्मी नारायण की को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी नारायण दूनघाटी रंगमंच के संस्थापक अध्यक्ष हैं और उनका रंगमंच के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है।उन्होंने कहा कि वरिष्ठ रंगकर्मी लक्ष्मी नारायण ने उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस के कमेटी के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने उन्हें पद्मश्री देने की सिफारिश की। इस अ...