लखनऊ, फरवरी 15 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता यूथ हास्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की यूपी शाखा की शान-ए-अवध इकाई का रजत जयंती समारोह 16 फरवरी को मनाया जाएगा। राज्य ललित कला अकादमी में होने वाले समारोह में इकाई का सबसे बड़ा सम्मान यूथ हास्टल रत्न वरिष्ठ सिने कलाकार और रंगकर्मी डॉ. अनिल रस्तोगी को दिया जायेगा। इसके साथ ही यूथ हास्टल्स अवध गौरव और यूथ हास्टल्स कर्तव्य भूषण सम्मान भी दिए जाएंगे। इकाई के चेयरमैन एस.एन.लाल ने बताया कि समारोह में तबस्सुम फातिमा की पेन्टिंग और मुसद्दीक रज़ा के छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगेगी। समारोह में मुख्य अतिथि सचिव वित्त विभाग शाहिद मंजर अब्बास रिजवी होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...