प्रयागराज, अगस्त 14 -- रंगमंच और नौटंकी के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान के संस्थापक व वरिष्ठ रंगकर्मी दारागंज निवासी आलोक रस्तोगी का गुरुवार की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दारागंज स्थित घाट पर होगा। संस्थान के अध्यक्ष अभिलाष नारायण ने बताया कि आलोक रस्तोगी पिछले 20 वर्षों से रंगमंच के क्षेत्र में प्रसिद्ध निर्देशकों के साथ सक्रिय रहे और पांच नाटकों व कई नौटंकियों का निर्देशन भी किया है। उनके निधन पर आलोक नायर, अजय मुखर्जी सहित कई रंगकर्मियों ने शोक व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...