हल्द्वानी, अगस्त 5 -- हल्द्वानी। भाजपा के वरिष्ठ नेता फतेहपुर निवासी राजेंद्र रावत के निधन पर विधायक बंशीधर भगत सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शोक जताया है। विधायक भगत ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। राजेंद्र रावत जनसंघ के समय से ही पार्टी से जुड़े थे। वह पिछले पांच वर्षों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। सोमवार शाम सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके माता-पिता व पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है। राजेंद्र रावत के एक पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं। विधायक बंशीधर भगत ने दिवंगत आत्मा की शांति को प्रार्थना करते हुए शोकसंतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य व शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल, प्रताप बोरा, प्रकाश पटवाल, जोत सिंह अरोड़ा, नरे...