लखनऊ, जून 29 -- वरिष्ठ भाजपा नेता की डीपी लगाकर शासन के अफसरों को एक व्यक्ति ने फोन किया। फोन कर उन्हें धमकी और अर्दब में लेने की कोशिश की। हजरतगंज पुलिस ने इस मामले में मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को औरैया से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित फिरोजाबाद जनपद के नसीरपुर भाकलपुर का रहने वाला सर्वेश कुमार उर्फ माथुरजी है। वह कुछ समय से औरैया जनपद के अजीतमल मुरादगंज में रह रहा था। बीते दिनों उसने भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के नाम से ट्रू-कॉलर में उनका नाम फीड किया। उन्हीं की व्हाट्सएप पर डीपी भी लगाई। फिर खुद को वरिष्ठ भाजपा नेता बताकर शासन के कई अफसरों को फोन किया। फोन पर अभद्रता कर उन्हें अर्दब में लेने की कोशिश की, धमकी दी। आरोपित के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की तफ्तीश में सर्विलांस समेत...