रुडकी, सितम्बर 28 -- ग्लोबल ट्रेडिशनल ताइक्वांडो फेडरेशन उत्तराखंड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में रविवार को वरिष्ठ ब्लैक बेल्ट लीडर्स को प्रमाण पत्र और बेल्ट वितरित किए गए। सभी ने प्रण लिया कि आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति के अनुसार ही ताइक्वांडो का प्रशिक्षण देंगे। रामनगर चौक स्थित एक होटल में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में फेडरेशन के राष्ट्रीय समन्वयक ग्रैंड मास्टर चंद्रकांत भोसले ने कहा कि ताइक्वांडो केवल एक लड़ाई करने की कला नहीं बल्कि अध्यात्म और ध्यान का भी एक साधन है। इसलिए फेडरेशन से जुड़े शिक्षक जिन्हें तीस से चालीस वर्षों का अनुभव है, वह पूरे देश में ताइक्वांडो को अध्यात्म और ध्यान के साथ सिखाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने आनंद कृष्ण यादव आठ डिग्री ब्लैक बेल्ट, गगन सिंह भंडारी सात डिग्री ब्रेक बेल्ट, सरदार जितेंद्र सिंह पांच डिग्री ...