गाजीपुर, नवम्बर 12 -- जमानियां। दाउदपुर स्थित आदित्य इंटर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता जीउत बंधन सिंह (59) का बुधवार तड़के इलाज के दौरान निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे और वाराणसी बीएचयू में उपचाररत थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही कॉलेज सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। विद्यालय में शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर हुआ, जहाँ बड़े पुत्र अरुण सिंह ने मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में शिक्षकों, सहकर्मियों उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...