शाहजहांपुर, मई 15 -- शाहजहांपुर। विकास खंड भावलखेड़ा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ददंऊ में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक वीरेन्द्र भारती का गुरूवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है। दुःखद समाचार की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी व सदस्यगण उनके निवास पर पहुंचे। जिला मीडिया प्रभारी अध्यक्ष भावलखेड़ा राजकुमार तिवारी, ब्लॉक मंत्री अरविंद त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष केके सिंह, पंकज दीक्षित, मनोज कुमार, अखिलेश कुमार, उत्तम कुमार, वीरेश कुमार सहित अनेक शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने स्व. भारती के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...