अल्मोड़ा, अगस्त 8 -- अल्मोड़ा। धौलछीना पशु चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी पर अश्लील शब्दों का प्रयोग कर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पशु चिकित्सालय में तैनात एक महिला कार्मिक ने तहरीर दी है। कहना है कि वह धौलछीना में ही रह रही है। आरोप लगाया कि बीते कुछ साल से पशु चिकित्साधिकारी वरिष्ठ पद पर तैनात डॉ दीपक मेहरा नाम के व्यक्ति की ओर से उनका यौन उत्पीड़न किया जा रहा है। कहना है कि वह इस पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को आरोपी की शिकायत कर चुकी है। उस समय आरोपी ने लिखित में माफीनामा दिया था। लेकिन आरोपी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। शराब पीकर अक्सर उन्हें अश्लील शब्द बोलकर गाली दी जाती है। इससे वह मानसिक रूप से परेशान है। पीड़िता ने इसकी शिकायत स...