रिषिकेष, फरवरी 1 -- ऋषिकेश प्रेस क्लब के संरक्षक और संस्थापक सदस्य वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह भाऊ का बीते दिनों निधन हो गया था। शनिवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में सदस्यों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे, जो वरिष्ठ और कनिष्ठ पत्रकारों के बीच सेतु का काम करते थे। उनका पूरा जीवन पत्रकारिता को समर्पित रहा। ऋषिकेश प्रेस क्लब संगठन को लेकर वह हमेशा चिंतन और सकारात्मक का भाव रखते थे। वक्ताओं ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में भी उनका जीवन पत्रकारिता को समर्पित रहा है। वह हम सबके बीच एक प्रेरणा बनकर हमेशा जिंदा रहेंगे। क्लब सदस्यों ने उनके साथ बीते अपने अनुभव और संस्मरण को साझा किया। श्रद्धांजलि सभा में संरक्षक हरीश तिवारी, मन...