पिथौरागढ़, सितम्बर 23 -- पिथौरागढ़। वरिष्ठ पत्रकार प्रेम पुनेठा की माता पार्वती पुनेठा (87) के निधन से पत्रकार संगठनों में शोक व्याप्त है। मंगलवार के सिमलगैर में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष सुशील खत्री के नेतृत्व में पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। यहां संतोष आर्यन, दीपक चंद्र कापड़ी, प्रकाश पांडेय, राकेश वर्मा, सौरभ सिंह धामी, विष्णु प्रकाश जोशी आदि मौजूद रहे। इधर बीते रोज पर्वतीय पत्रकार एसोशिएसन ने जिला सूचना विभाग के सभागार में दो मिनट कर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। यहां संगठन के अध्यक्ष विजय वर्धन उप्रेती, वरिष्ठ पत्रकार रमेश गड़कोटी, कुंडल चौहान, बृजेश तिवारी, विपिन गुप्ता, राकेश पंत, दीपक गुप्ता, विजय उप्रेती, गौरव बिष्ट, जिला सूचना अधिकारी संतोष चंद, मनीष जोशी आदि मौजूद रहे।

हिं...