हल्द्वानी, नवम्बर 16 -- हल्द्वानी। वरिष्ठ पत्रकार गणेश पाठक सोमवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सम्मानित होंगे। यह कार्यक्रम भारतीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इसमें गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित ख्यातिलब्ध वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दिलीप चौबे बतौर मुख्यवक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्या शाखा डॉ. राकेश चंद्र रयाल ने बताया कि पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए गणेश पाठक को सम्मानित किया जा रहा है। इस दौरान पाठक अपने लंबे पत्रकारिता अनुभव को लोगों से साझा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. नवीन बन्द्र लोहनी करेंगे। बतौर विशिष्ठ वक्ता वरिष्ठ पत्रकार विजय यादव आमंत्रित किए गए हैं। कार्यक्रम दोपहर दो बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राकेश चन्द्र रवाल व डॉ....