मथुरा, फरवरी 27 -- अमरनाथ विद्या आश्रम के उप निदेशक एवं वरिष्ठ पत्रकार अनंत स्वरूप वाजपेयी देशभक्त का बुधवार की रात निधन हो गया। वे 83 वर्ष के थे। उनके आक्समिक निधन की सूचना से शिक्षा व मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। परिजनों के मुताबिक बुधवार शाम को शिवरात्रि का पूजन करने के उपरांत अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ा। इसके बाद उनको स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उनके आकस्मिक निधन से हर कोई हतप्रभ था। वे मथुरा में पत्रकारिता जगत के सशक्त हस्ताक्षर माने जाते थे। अमरनाथ शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डा. आदित्य कुमार वाजपेयी, अनीष वापजेयी, डा. अनिल वाजपेयी, डा. अरुण वाजपेयी के साथ-साथ समूचा परिवार शोकाकुल हो गया। डा. अनंत स्वरूप वाजपेयी ने अपने पीछे पुत्र अरविंद वाजपेयी, रोहित वाजपेयी व पुत्री आरती वाजपेय...