बिजनौर, जनवरी 11 -- वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। पंजाबी कॉलोनी शिव मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वरिष्ठ की समस्याओं का एवं सामाजिक राजनीतिक समस्याओं पर विचार किया गया। बैठक में सभी वरिष्ठ नागरिकों द्वारा वेनेजुएला देश में घटित राजनीतिक घटना पर भारत में कुछ क्षुद्र मानसिकता वाले राजनीतिकज्ञों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर की गई घृणित टिप्पणी की घोर निंदा की गई। श्रीकांत सुमन द्वारा मकर संक्रांति पर चरण सिंह सुमन मंच की तरफ से खिचड़ी और लिहाफ वितरण कार्यक्रम करने पर इच्छा प्रकट की। बैठक में शिवकुमार जगदीश चौहान श्यामलाल विजयपाल सिंह राकेश चमोली खजान सिंह अनिल कश्यप राजेंद्र चौहान स्वतंत्र कुमार राम सिंह सैनी विक्रम दास राकेश शर्मा हरिकांत सुमन रमेश कुमार आदि शामिल रहे। बैठक की अध्यक्षता विजयपाल ...