बिजनौर, फरवरी 25 -- वरिष्ठ नागरिक सेवानिवृत्त कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल इकबालुजममा अध्यक्ष के नेतृत्व में नगरपालिका अध्यक्ष फैशल वारसी एवं अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह पाल से मिला और हाउस टैक्स, जलकर, कूड़ा निस्तारण कर तथा मकानों के नक्शे आदि पर जो शुल्क आदि लगाया जा रहा है उस पर अपनी आपत्ति समिति की ओर से दर्ज कराई । लम्बी बातचीत के बाद दोनों पदाधिकारियों ने जनता के हित को देखते हुए इस पर विचार कर कम से कम टैक्स लगाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जसपाल सिंह कालरा, महेंद्र कुमार शर्मा, सुरेन्द्र सिंह त्यागी, यादराम सिंह, विरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, विजेंदर सिंह, दलवीर सिंह, जयपाल सिंह,मौ. हसन मुन्ना,अहमद हसन उर्फ कल्लन मौ यासीन,मौ अकरम मौ. कासिम, मौ. यूसुफ आदि शामिल रहे। महेंद्र कुमार शर्मा महासचिव वरिष्ठ नागरिक सेवा निवृत्त कमेटी मौज...