बिजनौर, अगस्त 3 -- वरिष्ठ नागरिक सेवा निवृत्त कमेटी उत्तर प्रदेश की मासिक बैठक शाखा कार्यालय मौ. शेखान स्योहारा में इकबालुजमा की अध्यक्षता तथा महेंद्र कुमार शर्मा के संचालन में सम्मन हुई। बैठक में सुरेन्द्र सिंह त्यागी ने वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों से बचाव की जानकारी दी । रामकुमार सिंह ने नगरपालिका स्योहारा द्वारा टैक्सों के लगाए जाने के विरोध में वरिष्ठ नागरिक सेवा निवृत्तकमेटी द्वारा किए गए कार्यों कीजानकारी दी। मो. यासीन ने नया आधार कार्ड केन्द्र खुलवाने हेतु अब तक के किए गए कार्यों की जानकारी दी । समिति की मासिक मिटिग में पधारे सरकडा समिति के अध्यक्ष सन्तोष कुमार ने वरिष्ठ नागरिक सेवा निवृत्त कमेटी स्योहारा द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। मीटिंग में किसान यूनियन जिला बिजनौर के उपाध्यक्ष एवं तहसील धामपुर के स...