हल्द्वानी, नवम्बर 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता। वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने गुरुवार को उत्तराखंड रजत उत्सव 2025 पर आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन में भाग लिया। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों ने स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान की समस्याओं के समाधान को लेकर सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। समिति अध्यक्ष भुवन भास्कर पांडे और महामंत्री डीके पांडे ने बताया कि शासनादेश के बावजूद कई अनुबंधित निजी चिकित्सालय प्रदेश के पेंशनर्स और कर्मचारियों को आईपीडी में कैशलेस उपचार की सुविधा नहीं दे रहे हैं। इसका कारण स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से अस्पतालों को नियमित भुगतान नहीं किया जाना बताया गया है। समिति ने मुख्यमंत्री से इस पर त्वरित कार्रवाई कर पेंशनर्स को कैशलेस सुविधा दिलाने की मांग की। हल्द्वानी में स्वीकृत सीजीएचएस पॉलीक्लिनिक केंद्र को ...