रामगढ़, जनवरी 19 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। शहर के बंगाली टोला स्थित डॉ डीसी राम के आवासीय कार्यालय में वरिष्ठ नागरिक संगम की मासिक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता संगम के कार्यवाहक अध्यक्ष छोटू लाल मोदी और संचालन जिला मीडिया पदाधिकारी राज रामगढ़ी ने किया। डॉ डीसी राम ने कहा कि उम्र के जिस पड़ाव में हम हैं, उसके लिए स्वास्थ्य और शांति सर्वोपरि है। मानव जीवन ईश्वरीय सत्ता का सर्वश्रेष्ठ वरदान है। हमारी कोशिश होनी चाहिए की आने वाली पीढ़ियों को एक सुंदर, परोपकारी और श्रेष्ठ सांस्कृतिक विरासत मिले। सभा का वातावरण दया , करुणा , त्याग , संघर्ष , अनुशासन , धेर्य , संयम , जन कल्याण जैसी मिश्रित अभिव्यक्तियों से अत्यंत संवेदनशील हो उठा। वहीं छोटू लाल मोदी ने जीवन को संघर्ष का पर्याय बताया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक संगम की अगली बैठक 22 फरवरी को कुरुम में आयो...