रामगढ़, दिसम्बर 8 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ डीसी राम के निवास परिसर में सोमवार को वरिष्ठ नागरिक संगम की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता आचार्य आदित्य नारायण त्रिपाठी और संचालन मीडिया प्रभारी राज़ रामगढी एवं महासचिव चंदेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान चिकित्सकीय परामर्श में अग्रणी भूमिका तथा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ डीसी राम ने वरिष्ठ जनों के संदर्भ में शीतलहर से सावधान रहने की सलाह से लेकर खान-पान , शरीर की ऊष्मा बनाए रखने की युक्तियां, निष्क्रिय न रहकर शरीर को गतिशील बनाए रखने की हिदायत के साथ हृदयाघात जैसे गंभीर परिणामों से भी अवगत कराया। उन्होंने हृदय की रक्तवाहिनियों के शीतकाल में संकुचित होने की प्रक्रिया पर भी विशेष महत्व की बातें बताई। संगम के नवचयनित कार्यकारी अध्यक्ष छोटू लाल मोद...