हरिद्वार, नवम्बर 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात कर सामूहिक बैठक आयोजित करने संबंधी ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को बताया कि हरिद्वार क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों के कई सक्रिय संगठन हैं, जो समय-समय पर व्यक्तिगत स्तर पर अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते रहते हैं। बार-बार अलग-अलग संगठनों की बैठकें होने के कारण अधिकारियों का समय भी अधिक व्यय होता है। इसलिए सभी संगठनों की एक संयुक्त बैठक बुलाना अधिक प्रभावी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...