मुरादाबाद, मार्च 2 -- भारतीय वरिष्ठ नागरिक मंच मुरादाबाद ने रविवार को शिव शक्ति मंदिर रामगंगा विहार पर होली और नववर्ष प्रतिपदा का उत्सव मनाया। सदस्यों ने होली के गीत,चुटकुल, होलीभजन, प्रस्तुत किये। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों ने तम्बोला आदि खेल खेले। सभी सदस्यों ने होली की रंग बिरंगी टोपियां पहनकर होली का माहौल बना दिया। सबने एक दूसरे को चंदन और गुलाल लगाकर होली व नवसंवत्सर की बधाइयां दीं। इस दौरान महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। चार नए सदस्यों ने भारतीय वरिष्ठ नागरिक मंच की सदस्यता ग्रहण की। सभा का संचालन विपिन सरन अग्रवाल व सरिता अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जय नरायन सुमन ने की और सबका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ़ एके गुप्ता, जेपी बमोला, आनंद प्रकाश, महेश पांडे, शरद गर्ग, सुशील कुमार गुप्ता, विजय अगरवाल, मंजुला सिंघल, मिथलेश अ...