लातेहार, नवम्बर 18 -- बारियातू,प्रतिनिधि। प्रखंड के परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय में लीगल लिटरेसी क्लब के पीएलवी द्वारा वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। पीएलवी प्रीतम कुमार सिंह व पप्पू प्रजापति ने कक्षा नौ के छात्र-छात्राओं को अधिनियम के संबंध में जागरूक करते हुए बताया कि वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण व कल्याण के तहत कई कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाई जा रही है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं के लिये कई व्यवस्थाएं बनाई गई है। अधिनियम के तहत जो भी इसका उलंघन करते है, उन्हें तीन माह की जेल, पांच हजार का जुर्माना या दोनों हो सकते है।मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिका व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...