देहरादून, अक्टूबर 2 -- देहरादून। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की ओर से बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी समिति सदस्यों ने भाग लिया और आगामी वरिष्ठ नागरिक बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप देने पर विचार किया। बैठक चार अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल व डॉ एम आर सकलानी विशेष अतिथि के रूप में बैठक में शामिल हुए। कंडवाल ने मूल्यवान सुझाव साझा कर वरिष्ठ नागरिकों के लिए अदालत में लाभ और सुविधा का आश्वासन दिया। एलआर कुटियाल ने बैठक की अध्यक्षता के साथ अतिथि प्रोफाइल के बारे में जानकारी दी। महासचिव ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने बैठक को सुचारू रूप से चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूर्व अध्यक्ष अतुल जोशी ने सुझाव व अनुभव साझा किए। कंडवाल और डॉ सकलानी ने वरिष्ठ नागरिकों के प्रयासों की सराहना की। केके ओबेरॉय ने सभी प...