नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में 30 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां कर ली हैं। मतदान में भागीदारी करने वाले वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं को खास सहूलियत दी जाएगी। उन्हें मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन करने पर घर से मतदान करने की सुविधा दी जा रही है, लेकिन जो वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग मतदाता बूथों पर पहुंचेंगे, वे अन्य मतदाताओं से पहले वोट डाल सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं को अन्य कई सुविधाएं भी दी जाएंगी। जो मतदाता वोट डालने बूथों पर जाएंगे उन्हें मतदान केंद्र पर सहायक, व्हीलचेयर और घर से पिक एंड ड्रॉप की सुविधा भी मिल सकेगी। हालांकि इसके लिए उन्हें दिल्ली 'निगम चुनाव दिल्ली' मोबाइल ऐप के माध्यम से आ...