हापुड़, नवम्बर 29 -- वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के पदाधिकारियों की शनिवार को रेलवे स्टेशन के निकट स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मांगों को पूरा कराने के लिए रणनीति बनाई गई। साथ ही एक सामूहिक जुलूस भी निकाला गया। जिलाध्यक्ष सुंदर कुमार आर्य ने आठवें वेतन आयोग की संस्तुतियां पेंशनर्स पर लागू करने, राशिकरण की कटौती 11 साल करने, पेंशनर्स की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने और पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा सुविधा का सरलीकरण करने जैसी समस्याओं के समाधान की मांगों की जानकारी प्रदान की। इसके बाद पेंशनर्स ने समस्याओं का पट्टा डालकर खाली कटोरी बजाते हुए रेलवे रोड से सामूहिक जुलूस निकाला और नगर पालिका परिषद के शहीद स्मारक पर सामूहिक रूप से माल्यार्पण कर आपसी एकता क...