मुजफ्फर नगर, जून 23 -- वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के तत्वावधान में पेंशनर्स ने कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। पेंशनर्स सेवा संस्थान ने वित्त विधेयक 2025 में किए गए पेंशन से सम्बन्धित संशोधनों का विरोध जताया। पेंशनभोगियों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अधीनस्थ अधिकारी को सौंपा। सोमवार को डीएम कार्यालय पर पहुंकर धरना प्रदर्शन करते हुए वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के सचिव सत्यवीर सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा संचित निधि देयताओं पर व्यय के सन्दर्भ में पेंशन नियमों और सिद्धांतो की सत्यत्ता के नाम पर किए गए संशोधन अत्यंत प्रक्रियावादी एवं संविधान विरोधी प्रतीत होते हैं। विधेयक का मुख्य उद्देश्य पेंशनभोगियों को सेवानिवृत्ति के आधार पर विभिन्न वर्गों में विभाजित ...