देहरादून, अक्टूबर 1 -- मसूरी वरिष्ठ नागरिक समिति ने वरिष्ठ नागरिक दिवस पर रैली निकाली और बुजुर्गों का सम्मान करने का आह्वान किया। रैली पदमिनी निवास से गांधी चौक तक निकाली गयी व उसके बाद गुरुद्वारे में सभा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ नागरिक दिवस पर निकाली गई रैली में मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज व सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया और वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में नारेबाजी की। सभा में छात्राओं ने वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में कविता पाठ व भाषण दिया। वरिष्ठ नागरिक समिति के सचिव नरेंद्र साहनी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक दिवस पर रैली निकालने का मुख्य उददेश्य है कि युवा पीढ़ी वरिष्ठ नागरिकों के साथ जुड़े व उन्हें तैयार करें कि किस तरह वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करें। जो बुजुर्ग उपेक्षित महसूस करते हैं या अकेले हैं उनके पास सुख सुवि...