प्रयागराज, अगस्त 21 -- प्रयागराज। वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर गुरुवार को गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आधारशिला वृद्धा आश्रम में फल वितरण किया गया। इस दौरान ग्यारह बुजुर्गों को शाल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान की परम्परा बढ़ाने के लिए स्कूल व कॉलेजों में भी वरिष्ठ नागरिक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए। इस मौके पर दिनेश वर्मा, शशी शुक्ला, विमला तिवारी, हरीश कुमार, सर्वेश कुमार मिश्रा, योगेंद्र पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...