एटा, नवम्बर 17 -- सोमवार को सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक समिति के पदाधिकारियों ने गली बल्देव सहाय स्थित इंजीनियर गौरीशंकर वार्ष्णेय के आवास पर बैठक का आयोजन किया। वरिष्ठ नागरिको दी जाने वाली सुविधाओं में कटौती किए जाने के साथ अन्य समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए सरकार से बहाली की मांग की। बैठक में समिति अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता एवं उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार बिसारिया ने कहा कि रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को टिकट में दी जाने वाली छूट को खत्म कर दिया है, जिससे वरिष्ठ नगारिकों को रेल का सफर करने में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे बोर्ड को यह सुविधा बहाल करनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि शहर के सभी प्रमुख तिराहे, चौराहों पर वरिष्ठ नागरिकों को गुजरने के लिए स्टॉप-रेड़ी-गो, यानि पैदल गुजरने वालों के लिए सिग्नल लगाए जाने चाहिए। शहर क...