मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वरिष्ठ नागरिक दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार शाम सीपीएन कॉलोनी क्लब रोड मिठनपुरा स्थित वृद्ध आश्रम में रोटरी क्लब ऑफ आम्रपाली ने सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें वृद्ध आश्रम में रह रहे वयोश्रेष्ठों को अंग वस्त्र, फल, पानी का जार, बिस्किट, दवा आदि वितरित किया गया। मौके पर वयोश्रेष्ठ एचएल गुप्ता ने कहा कि इस साल वरिष्ठ नागरिक दिवस का विषय समावेशी भविष्य के लिए बुजुर्गों की आवाज को सशक्त बनाना है। उन्होंने समाज में वृद्धों के दृष्टिकोण, अनुभवों और ज्ञान को पहचानने और बढ़ाने के महत्व पर प्रकाश डाला है। मौके पर डॉ. कंचन कुमार, वंदना कुमारी, विकास कुमार सिंह, डॉ. विश्वजीत कुमार, मृदुल कान्त, नवीन कुमार त्रिवेदी एवं नरेश कुमार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...