देहरादून, अक्टूबर 2 -- वरिष्ठ नागरिक जन सेवा समिति की ओर से वाणी विहार चौक स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। जन कवि डॉ अतुल शर्मा ने महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसक विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके स्वतंत्रता आंदोलन के ऐतिहासिक योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। समिति के महासचिव पीताम्बर दत्त लोहनी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलनकारियों व देश को समर्पित जन नायकों का देश में कुर्बानियों का इतिहास रहा है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। समिति के अध्यक्ष हुकम सिंह गड़िया ने कहा कि उन्होंने महात्मा बनकर सत्य और अहिंसा का रास्ता अपना कर देश आजादी की लड़ाई लड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...