गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- गाजियाबाद। नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाकघर में आने वाले बुजुर्गों को वरिष्ठ नागरिक बचत खाते के प्रति जागरूक किया गया। डाक घर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना को लेकर कई जानकारी दी। सीनियर पोस्ट मास्टर ने बताया कि बुजुर्गों को खाता खुलवाने की प्रक्रिया से लेकर कौन से दस्तावेज जरूरी होते हैं। इसके बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही, ब्याज दर के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...