फरीदाबाद, अक्टूबर 14 -- फरीदाबाद। सेक्टर- 2 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने मंगलवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान सभी ने उनके समक्ष सेक्टर की समस्याओं को रखा और समाधान की मांग की। संस्था के जनरल सेक्रेटरी वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने बताया कि उन्होंने संपदा अधिकारी को सेक्टर 2 में सीनियर सिटीजन क्लब का निर्माण करने के लिए एक ज्ञापन दिया। इसके साथ ही सेक्टर के खाली प्लॉट में खड़ी झाड़ियां और झुंड को काटने के लिए भी एक पत्र दिया गया। इस पत्र पर कार्रवाई करते हुए एसडीओ सर्वे ने तत्काल अधिकारियों को सेक्टर- 2 के खाली प्लाटों में खड़ी झाड़ियों और झुंड को साफ करने के आदेश दिए। प्रतिनिधि मंडल ने उनके सामने मांग रखी कि 6 सितंबर को भी इन मांगों को लेकर पहले भी बातचीत हुई थी, लेकिन अभी तक टूटी- फूटी सड़कों की रिपेयर...