हरिद्वार, नवम्बर 21 -- बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र के बद्रीशपुरम बैरियर नंबर पांच निवासी एक बुजुर्ग दंपति को एसडीएम के आदेश के बाद भी चार पुत्रों और उनकी पत्नियों की प्रताड़ना से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने नायब तहसीलदार और रानीपुर के कोतवाली प्रभारी को आदेश दिए थे कि भूतल पर बने छह कमरों और दो दुकानों को खाली करवा कर बुजुर्ग दंपति को कब्जा दिलाएं लेकिन अभी तक इस आदेश का पालन नहीं हो सका है। शिकायतकर्ता सुंदरलाल ने नौ सितंबर 2025 को एसडीएम को समक्ष अपने चार पुत्रों व बहुओं की प्रताड़ना से बचाने व आवास दिलाने की गुहार लगाई थी। बताया था कि चार पुत्र और बहुएं उनके मकान को कब्जाने की नीयत से उन्हें और पत्नी को प्रताड़ित कर रहे हैं। यही नहीं, दोनों के खाने-पीने और भरण पोषण की सुध नहीं ले रहे हैं। आरोप लगाया था कि कमरों व...