सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी वरिष्ठ नागरिक के साथ बहू ने जमकर मारपीट करते हुए हंगामा किया। इसके साथ ही अपने ससुर के कपड़े भी फाड़ दिए। आरोप है कि बहू पोती को भी छीनकर ले गई। पीड़ित ने एसएसपी को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही बहू से जान का खतरा भी बताया है। वहीं, कोतवाली सदर बाजार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के दिल्ली रोड निवासी एक वरिष्ठ नागरिक ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी बहू का उनके साथ व्यवहार ठीक नहीं है। सोमवार की सुबह बहू ने घर में ही उनके साथ मारपीट करते हुए हंगामा कर दिया। आरोप है कि कपड़े भी फाड़ दिए। पीड़ित का कहना है कि बहू उनकी पोती को भी छीनकर ले गई है, जबकि पोती दो वर्ष से उनके साथ ही रहती थी। पीड़ित आरोप ह...