बरेली, जून 2 -- वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की ओर से रविवार को कर्नल सोफिया कुर्रेशी एवं विंग कमांडर व्योमिका सिंह के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समिति के अध्यक्ष विजय बहादुर गौड़ के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा आर्य समाज मंदिर से साहूकारा होते हुए बक्सरिया मोहल्ले से निकलकर स्टेशन रोड से होकर फरीदपुर थाने तक सम्पन्न हुई। इस मौके पर कैप्टन आरबी सिंह, कैप्टन पीसी शर्मा, हाजी मोहम्मद अहमद,दीपक कुमार सक्सेना,सूबेदार यामीन अंसारी,कैलाश बिहारी,सुनील गुप्ता आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...