आदित्यपुर, मई 4 -- आदित्यपुर । झारखंड वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के अध्यक्ष रवींद्र नाथ चौबे के नेतृत्व में संघ की टीम ने शनिवार को सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से उनके कार्यालय में मुलाकात की तथा प्रधानमंत्री एक्सेलेंस अवॉर्ड मिलने पर उन्हें शाल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान उपायुक्त ने वरीय नागरिकों से प्रबुद्ध और संतुलित जनमत के लिए पुस्तकालय और पठन-पाठन को बढ़ावा देने की अपील की। मौके पर शिवशंकर मिश्र, विजय नारायण पांडेय, एसडी प्रसाद, अखिलेश दूबे और डॉ. डीपी शुक्ला उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...