सिमडेगा, नवम्बर 17 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले सोमवार को सिमडेगा कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा, डीसी कंचन सिंह,एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्रीत प्रसाद, सचिव प्रद्युम्न सिंह,प्राचार्य प्रो. देवराज प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में प्राधिकार के अध्यक्ष सह पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि समाज में ऐसे भी बुजुर्ग हैं जो अकेले पड़ चुके हैं या जिनका कोई सहारा नहीं है। जिला प्रशासन ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धाश्रम संचालित कर रहा है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से छात्र-छात्राओं को समय-समय पर ...