पूर्णिया, सितम्बर 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले के कांग्रेस नेता ने वरिष्ठ नागरिक आयोग बनाए जाने पर केरल सरकार को बधाई दी है। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व मुख्य प्रवक्ता सह अधिवक्ता गौतम वर्मा ने कहा कि देश के प्रत्येक राज्यों को इसका अनुसरण करना चाहिए। वरिष्ठ नागरिक आयोग के बनने से वैसे पीड़ित वरिष्ठ नागरिक गण को अपनी बातों को रखने का एक प्लेटफार्म मिलेगा। आज जिस प्रकार से बुजुर्गों को न केवल उनकी आजादी छीनी जा रही है बल्कि उनके मौलिक अधिकार से भी उन्हें वंचित किया जा रहा है। उनको अपमानित किया जा रहा है और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। आयोग बनने से निश्चित तौर पर इस पर अंकुश लगेगा साथ ही बुजुर्गों के कल्याण और संरक्षण पर भी काम होगा। वैसे लोग या वैसे परिवार जो बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं उन्हें भी सजा मिल...