हाजीपुर, मई 16 -- हाजीपुर। निज संवाददाता वरिष्ठ नागरिक हमारे अतीत से जुड़ने की कड़ी और भविष्य के मार्ग दर्शक हैं। ये बातें वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ की वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष सह जीपी प्रभात कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा वरिष्ठ नागरिक संघ समाज के हर क्षेत्र के लोगों को प्रोत्साहित व सम्मानित करने के प्रति प्रयत्नशील रहता है। वक्ताओं ने समाज और राष्ट्र का मार्गदर्शन करने में वरिष्ठ नागरिकों का बड़ा योगदान है। उनके अनुभवों से हमें लाभान्वित होना चाहिए l नगर के एसडीओ रोड स्थित वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ के जिला कार्यालय में आयोजित वार्षिक आम सभा में समाज के विभिन्न अलग-अलग क्षेत्रों में सहरानीय सेवा देने वाले 05 लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर साहित्यकार सुरेन्द्र मानपुरी, साहित्यकार सुधाषु चक्रवर्ती सहित पांच लोगों क...