देवरिया, नवम्बर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश धनेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा पुरवा मेहड़ा स्थित वृद्धा आश्रम में वृद्ध जनों के हितों के संरक्षण हेतु विधिक जागरूकता/साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बुजुर्गों को उनके विधिक अधिकार के बारे मे विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठजन का अनुभव प्राप्त कर अपने प्रगति के मार्ग को प्रशस्त कर सकते हैं। वृद्धा आश्रम में न्यायाधीश के द्वारा संवासियों से मुलाकात कर उनके खाने-पीने और रहन-सहन के बारें में विस्तार से जानकारी ली गयी। इस दौरान सचिव/अपर...