आरा, नवम्बर 15 -- आरा, निज प्रतिनिधि। सीनियर सिटिजन वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यसमिति और भोजपुर जिला कार्यसमिति की संयुक्त बैठक शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद सिंह और जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में ममता सभागार आरा में संपन्न हुई। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में पारित प्रमुख प्रस्तावों में कोविड काल से पूर्व वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रेलवे टिकट रियायत को पुनः बहाल करने, भारतीय जन औषधि की तर्ज पर पूरे देश में वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारतीय जन जांच घर स्थापित करने, 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को आयुष्मान योजना का लाभ उपलब्ध कराने, भोजपुर जिले के सभी प्रखंड स्तरीय कमेटियों के पुनर्गठन तथा संगठन की ...