भभुआ, अक्टूबर 3 -- अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शहर में आयोजित किया गया समारोह नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने सरकार से की कई मांगें (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुधवार को नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन द्वारा व्योश्रेष्ठ सह श्रवणपुत्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 80 साल उम्र से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं बुजुर्गों की सेवा करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक भारतीय संस्कृति के अभिन्न अंग हैं। उनके अनुभव से सीख लेना व उनकी समुचित देखभाल करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की चुनौतियों की समझ, उनके मुद्दे, समाधान, उनके साथ हो रहे भेदभाव, उपेक्षा को रोकने के लिए हम इकट्ठा हुए हैं। वृद्धज...