बिजनौर, जून 23 -- वरिष्ठ नागरिक परिषद प.उ.प्र. की मासिक बैठक में सभी सदस्यों ने संस्मरण रखें और कविता पाठ किया। रविवार को परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्व. शिवराम शर्मा के नई बस्ती स्थित निवास पर धर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता व बीआर मेहरा में संचालन में श्री गायत्री मंत्र और ओम प्रार्थना के सामूहिक पाठ के साथ आरंभ हुई। बैठक में परिषद के नए सदस्यों दिनेश चन्द्र शर्मा, जगदीश चंद्र वर्मा, कौशल कुमार वर्मा, अर्जुन कुमार अग्रवाल और उनकी पत्नी सुषमा अग्रवाल का सभी सदस्यों ने स्वागत किया। आदेश कुमारी शर्मा और बीआर मेहरा को तिलक कर व जन्मदिन का उपहार देकर बधाई दी। सेवानिवृत्त जिला जज लेखा सिंह के संरक्षण में आयोजित बैठक में राजीव कुमार शर्मा, धर्मवीर शर्मा, आदेश कुमारी शर्मा, हीरा देवी, सुषमा अग्रवाल, संजीव कुमार शर्मा, सोमप्रकाश शर्मा, सुशीला देवी, जगदीश...